आगरालीक्स …Agra News : आगरा में लगाए गए रोजगार मेले में 145 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए। ( Agra News : 145 candidate short listed in Rojgar Mela #Agra )
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया एमजी रोड आगरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में डी०बी० डिजिटल, एल०आई०सी०, एच०डी०बी० फाईनेनशयल सर्विस, पे०टी०एम०, आई०सी०आई०सी०आई० लोमबार्ड, यू०ए०बी० इन्फोसोल प्रा०लि० आदि कम्पनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया का सम्पादन किया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा पोर्टल पर पंजीयन के लाभ से अवगत कराया। श्री सौरभ जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग की गई। इस अवसर पर उपस्थित सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ द्वारा कार्यालय में ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 203 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 145 अभ्यर्थी चयनित, शार्ट लिस्ट किए गए। विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियो को मौके पर ही नियुक्ति पत्र,आफर लैटर भी प्रदान किया गया।