Agra News : 19 year old businessman son died in road accident in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे कारोबारी के पुत्र की कार एक्सीडेंंट में मौत, दोस्त गंभीर घायल।

आगरा के कमला नगर के अनुपम हाइटस निवासी कारोबारी अभिषेक गुप्ता और आरती गुप्ता के बेटे 19 साल के ह्रदम गुप्ता अपने दोस्त कमला नगर निवासी रिदम के साथ साथी की जन्मदिन पार्टी मनाने गए थे, शुक्रवार रात को वे अपनी कार से दोस्त रिदम के साथ लौट रहे थे, आईएसबीटी के सामने वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे ह्रदय और रिदम को बाहर निकाला, उसे अस्पताल पहुंचाया।
दिल्ली में रहकर पढ़ रहा था ह्रदम
अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ह्रदम को म्रत घोषित कर दिया। रिदम का इलाज चल रहा है। ह्रदम दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। अपने माता पिता की शादी की सालगिरह मनाने के लिए आगरा आए थे, बेटे की मौत से कोहराम मचा हुआ है। अभिषेक गुप्ता की अभिती ग्रुप आफ कंपनीज है।