Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News : 30 year old martyr Shiv Kumar last right perform in Agra #agra
आगरालीक्स…. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में आगरा का लाल शहीद हो गया, घात लगाकर बैठे आतंकियों ने शीतलहर में गश्त कर रहे आगरा के लाल पर फायरिंग कर दी। नम आंखों से अंतिम विदाई, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के खंदौली के रहने वाले रिटायर फौजी रामरतन के 30 वर्षीय बेटे शिवकुमार जम्मू कश्मीर के हिंदवाडा में तैनात थे। गुरुवार दोपहर दो बजे आठ सैनिकों की टुकड़ी गश्त पर थी। गश्त कर रही सैनिकों की टुकड़ी ऊंचाई पर थी, नीचे आतंकी घात लगाकर बैठे थे। सेना के जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी, एक गोली गोली शिवकुमार को लगी, उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन निधन हो गया।
गूंजा शिव कुमार तेरा नाम रहेगा
शुक्रवार देर रात शहीद शिव कुमार का पार्थिव शरीर खंदौली पहुंचा, जब तक सूरज चांद रहेगा… शिवकुमार तेरा नाम रहेगा, शिवकुमार अमर रहे… के नारे गूंजने लगे। सर्दी में बड़ी संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
चार महीने का बेटा
शिव कुमार की छह साल पहले अंजलि से शादी हुई थी और दो बेटी व एक चार महीने का बेटा है। चार वर्षीय अनुष्कार, तीन वर्षीय यासू और तीन माह का बेटा कृष्णा हैं। शिव कुमार के दो भाई हैं।
2016 में सेना में भर्ती हुए थे शिवकुमार
2016 में शिवकुमार आर्मी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग पटियाला में रही। दो साल पहले उनका तबादला जम्मू कश्मीर से 350 किलोमीटर दूर हिंदवाड़ा में हुआ था।