आगरालीक्स ….आगरा के इंजीनियरिंग छात्र की हत्या प्रेम प्रसंग और आनलाइन गेमिंग में उलझी। मोबाइल से मैसेज डिलीट। पुलिस जांच में जुटी।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आईईटी, खंदारी से रमन यादव निवासी मेरापुर फर्रुखाबाद कंप्यूटर साइंस बीई थर्ड ईयर का छात्र था। आईईटी में 15 मार्च से परीक्षाएं चल रही हैं लेकिन वह परीक्षा में शामिल नहीं हुई। रमन यादव की चचेरी बहन भी पढ़ती है उसने परिजनों को जानकारी दी, 16 मार्च को न्यू आगरा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
मथुरा में मिला छात्र का शव
पुलिस जांच में जुटी हुई थी, इसी बीच शुक्रवार को मथुरा के छटीकरा व्रंदावन मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के पास खाली प्लाट में बीई के छात्र रमन यादव का शव मिला। गर्दन की हडडी टूटी हुई थी और रीढ़ की हडडी में प्रहार किया गया है।
प्रेम प्रसंग और आनलाइन गेमिंग के लिए कर्ज लेने का मामला
इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह का कहना है कि रमन यादव के दोस्तों से भी बात की गई। इसमें सामने आया है कि वह आनलाइन गेमिंग के चक्कर में फं गया था, इससे उस पर कर्ज हो गया था। उसके पिता शिक्षक हैं, परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि रमन यादव के किसी युवती से प्रेम प्रसंग थे, उसकी शादी हो गई है। इसी कारण उसकी हत्या की गई।