Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News : H3N2 test start in SN Medical College, Agra Virology Lab, Report in 24 Hour #agra
आगरालीक्स…. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एच3एन2 की जांच शुरू, पहले दिन दो मरीजों की हुई जांच। जानें कैसे और किन मरीजों की होगी जांच, रिपोर्ट कब मिलेगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब में शुक्रवार से एच3एन2 की जांच शुरू कर दी गई, इस समय सर्दी जुकाम बुखार और खांसी की समस्या एच3एन2 वायरस के संक्रमण से हो रही है लेकिन सभी मरीजों को जांच कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे बुजुर्ग, बच्चे सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज जो अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही सांस लेने में परेशानी है उनकी एच3एन2 की जांच कराई जाएगी।
इस तरह लिए जाएंगे सैंपल
सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के सैंपल अस्पताल में ही लिए जाएंगे। सैंपल कोरोना की तरह से गले और नाक से लिए जाते हैं। इन सैंपल को जांच के लिए एसएन भेजा जाएगा। यहां वायरोलॉजी लैब में जांच की जाएगी।
24 घंटे में आ जाएगी रिपोर्ट
वायरोलॉजी लैब में एच3एन2 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी, एच3एन2 की पुष्टि होने पर प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जाएगा। मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की भी ट्रेसिंग की जाएगी।