Agra News : 22 year old newly married woman found dead in In Law’s house #agra
आगरालीक्स…. आगरा में शादी के सात दिन बाद नवविवाहिता कमरे में फंदे पर लटकी मिली, पत्नी कंपनी में एग्जीक्यूटिव, कारण हैरान करने वाला।
गढ़ी भदौरिया की रहने वाी 22 साल की संध्या की 29 नवंबर 2023 को रतनपुरा हरीपर्वत के रहने वाले ज्ञानेंद्र से हुई थी, ज्ञानेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में दिल्ली में जॉब करता है। संध्या के परिजनों का कहना है कि शादी में आटो कार और तीन लाख कैश दिया था, आरोप है कि शादी के बाद से ही सास ताने मारने लगी कि छोटी कार दी है।
कमरे में फंदे पर लटकी मिली
छह दिसंबर को ज्ञानेंद्र ने संध्या के परिजनों को फोन कर बताया कि संध्या कमरे में बंद हो गई है और सुसाइड कर रही है, परिजन पुलिस को साथ लेकर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था लेकिन खिड़की खुली हुई थी, कमरे को खोला गया तो अंदर संध्या फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।