Agra News : 25 Year old army person found dead in his house #agra
आगरालीक्स…. आगरा में फौजी का शव घर में मिला, पुलिस जांच में जुटी है।

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी थाने की कालिंदी विहार कॉलोनी स्थित विजय कुंज में 25 साल के सेना में जवान पियूष अपने घर पर छुटटी पर आए थे। वे पंजाब के बठिंडा में तैनात थे और एक महीने से छुटटी पर थे।
कमरे में लटका मिला शव
पियूष अविवाहित थे, दोपहर में उन्होंने खाना खाया इसके बाद कमरे में चले गए। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर पिता प्रेम शंकर बघेल और भाई पहुंचे, उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। तरवाजा तोड़ा तो पियूष पंखे पर बंधे चादर से लटके हुए थे, पुलिस जांच कर रही है।