Agra News : 260 child of 439 HIV positive couple test HIV negative#AIDS Day2024
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एचआईवी पॉजिटिव कपल्स के घर में किलकारी गूंज रही है, इनके बच्चे एचआईवी संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं। सामान्य जिंदगी जी रहे हैं।
आज यानी एक दिसंबर को एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम) दिवस है। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में साल 2008 से इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर चल रहा है। इसमें एचआईवी संक्रमित पति पत्नी की काउंसिलिंग की जाती है इसके बाद ये प्रिग्नेंसी की प्लानिंग करते हैं। इस तरह से इलाज किया जाता है कि मां से बच्चे में बीमारी ना जाए।
260 बच्चों की एचआईवी की रिपोर्ट निगेटिव
अभी तक एसएन में 439 एचआईवी पॉजिटिव की डिलीवरी कराई जा चुकी है। इसमें से 260 बच्चें की एचआईवी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन बच्चों को एचआईवी का संक्रमण नहीं है। इस तरह के केस में प्रसव के तुरंत बाद बच्चे को निवापिरिन सिरप पिलाया जाता है। इसके बाद डेढ़ साल की उम्र तक एचआईवी की चार जांच कराई जाती हैं, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर बच्चे को एचआईवी मुक्त मान लिया जाता है।