आगरालीक्स…अचानक बैठे—बैठे, एक्सरसाइज करते हुए, नाचते हुए हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे हैं, आगरा में देशभर के हृदय रोग विशेषज्ञ इसके कारण, रोकथाम और इलाज पर करेंगे चर्चा.
कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, यूपी चैप्टर द्वारा 17 और 18 फरवरी 2024 को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में 29वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. आयोजन अध्यक्ष डॉ. विनेश जैन ने बताया कि यह सम्मेलन हृदय रोगियों के उपचार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। हृदय रोग विशेषज्ञों के इतने बड़े समूह की मेजबानी करने का अवसर मिलना आगरा में चिकित्सा समुदाय के लिए एक बड़ा सम्मान है। पूरे देश से 500 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ हृदय रोगों के उपचार में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे। वे हृदय संबंधी बीमारियों से निपटने में अपने दृष्टिकोण और अनुभव साझा करेंगे।
गुरुवार यानी 15 फरवरी 2024 को संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आयोजन के सचिव डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि आगरा में यह मौक़ा 8 साल बाद आया है। इसमें देश के बड़े बड़े कार्डियोलॉजिस्ट एक मंच पर आकर अपने कार्डियोलॉजी से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करेंगे। जैसे कम उम्र में हार्ट अटैक एक गंभीर चिंता का विषय है, हार्ट अटैक से बचाव के नए तरीक़े, युवाओं को डायबिटीज मरीज़ों को अपने हार्ट के लिए को किन ख़ास बातों का ख़्याल रखना चाहिए। इस कांफ्रेंस में देश के सुप्रसिद्ध हृदय रोग सर्जन डॉक्टर रमाकांत पांडा, मुंबई से चीफ गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं। एम्स, जीबी पंत, एसजीपीआई, केजीएमयू, कानपुर से सभी एचओडी भाग लेंगे। डॉक्टर हिमांशु यादव, , डॉक्टर, विनीश जैन, डॉक्टर सी आर रावत,डॉक्टर शुभम सिंघल,डॉक्टर विनीत गर्ग, डॉक्टर ईशान गुप्ता,डॉक्टर सौरभ नागर, डॉक्टर वरुण शर्मा , डॉक्टर सुमीत अग्रवाल उपस्थिति रहे।