आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए 136 केंद्रों पर कॉपी पहुंची, 30 केंद्र कॉपी लेने ही नहीं आए।
आगरा में यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए 166 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं के लिए आठ लाख से अधिक कॉपी आई हैं, कॉपियों का वितरण शुरू हो गया है।
30 केंद्र कॉपी लेने नहजीं आए
डीआईओएस चंद्रशेखर के अनुसार, 166 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें से 136 केंद्र कॉपी ले गए हैं। इन्हें 4.96 लाख कॉपियां दी गई हैं। 30 केंद्र कॉपी लेकर नहीं गए हैं इन्हें करीब 3.36 लाख कॉपी वितरित की जानी हैं।