आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान“ योजना के तहत 3000 लाभार्थियों को लोन दिया जाना है।
“मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान“ योजना 04 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ की गई है, जिसके द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुये इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयां स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उददेश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की जा रही है। योजना का उददेश्य उ०प्र० के शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करना है। उक्त योजना हेतु पात्रता/शर्तें यथा- आवेदक उ०प्र० का निवासी होना चाहिये, आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिये तथा आवेदक की शैक्षिक योगयता न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण है तथा उच्च शिक्षा के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। योजना में आवेदन-पत्र ऑनलाईन वेब-साईट msme.up.gov.in के माध्यम से फॉर्म भरवायें जा रहे हैं तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, रूडसेटी तथा कौशल विकास विभाग के माध्यम से भी फॉर्म भरवायें जा रहे हैं तथा लक्ष्यों की पूर्ति भी की जा रही है।