Agra News: Bike agency operator encroached on footpath in Agra,
Agra News : 35 coaching center in Basement in Agra #Agra
आगरालीक्स …दिल्ली की तरह आगरा में बेसमेंट में चल रहे 35 कोचिंग सेंटर, आज से चलेगा सीलिंग का अभियान। ( Agra News : 35 coaching center in Basement in Agra )
दिल्ली के राव स्टडी सेंटर में बारिश में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। यूपी में भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, इसके लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर बुधवार से आगरा के कोचिंग सेंटर का सर्वे कराया जाएगा। जिले में 1500 कोचिंट सेंटर हैं इसमें से 250 कोचिंग सेंटर का ही रजिस्ट्रेशन है।
बेसमेंट में चल रहे 35 कोचिंग सेंटर
उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश का कहना है कि जिले में 1500 कोचिंग सेंटर हैं इसमें से 250 का ही पंजीकरण है। इसमें भी 35 कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, एडीए द्वारा बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर को सील किया जाएगा।