Agra News : 381 new TB patient in 12 day survey in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 12 दिन में मिले 381 टीबी के मरीज, प्रिग्नेंसी नहीं हो रही है, बार बार खांसी आ रही है तो जांच करा लें। ( Agra News : 381 new TB patient in 12 day survey in Agra )
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 9 से 20 सितंबर तक चलाए गए सक्रिय क्षय रोगी खोजी (एसीएफ) अभियान के जरिये 381 नये टीबी रोगियों की खोज हुई हैं।
सभी नये टीबी रोगियों का इलाज शुरू किया जा चुका है। रोगियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सेवाएं भी दी जाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि आगरा में अब तक 13 (तेरह) एसीएफ अभियान चलाए जा चुके हैं। इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक 24054 नये टीबी रोगियों की पहचान की गई साथ ही सभी टीबी रोगियों को इलाज और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान की जा रही है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा हैं। इसके लिए इस बार चले अभियान में करीब 10.79 लाख की आबादी की स्क्रीनिंग की गई। इस आबादी में से टीबी के लक्षण वाले 8544 संभावित टीबी मरीजों के बलगम जांच के लिए भेजे गये। बलगम जांच और एक्स रे के जरिये 381 नये टीबी मरीज खोजे गये। सभी पॉजीटिव पाए गये नये टीबी मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सेवाओं से भी जोड़ा गया है। इस अभियान के दौरान कुल 408 टीम ने नये टीबी मरीजों को खोजने में मदद की।