आगरालीक्स..अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगे आगरा के 4 साल के अर्धित अग्रवाल. बेटे का रोल कर रहे प्ले…मलपुरा में हुई है शूटिंग
बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म में आगरा के रहने वाले 4 साल के अर्धित अग्रवाल नजर आएंगे. अर्धित अग्रवाल फिल्म में तमन्ना भाटिया के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. मार्च की शुरुआत में ही तमन्ना भाटिया इस फिल्म की शूटिंग के लिए मलपुरा पहुंची थीं. यहां एक हवेली और बाहर फिल्म के कई सीन शूट किए गए थे.
आगरा के अर्धित अग्रवाल मोतीलाल नेहरू रोड के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम रौनक अग्रवाल है. फिल्म का कई हिस्सा आगरा में शूट हो चुका है. इसके अलावा वाराणसी में भी फिल्म की शूटिंग हुई है.
अर्धित अग्रवाल