Agra News: Team Masters won the match by 9 runs due to Dr. Gaurav’s blazing century…#agranews
आगरालीक्स…आगरा डॉक्टर्स प्रीमियर लीग में डॉ. गौरव का आतिशी शतक. 9 रन से डॉक्टर्स मास्टर्स ने जीता रोमांचक मुकाबला
आगरा में दुधिया रौशनी में खेला जा रहा आगरा डॉक्टर्स प्राइमर लीग के छटवां मैच अनेक सिंह स्टेडियम में टीम मास्टर्स और जाइंट्स के बीच खेला गया। टीम मास्टर्स के कप्तान डॉ अलोक मित्तल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। डॉ मास्टर्स का पहला विकेट डॉ वैभव (2 बॉल 1 रन) जल्दी गिरने के बाद उतरे डॉ गौरव ने (122 रन 62 बॉल 16 चौके 4 छक्के) शानदार बल्लेबाजी की। डॉ अभिषेक 29 रन, डॉ संजय यादव के 34 रन से टीम मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाये। डॉ जय बाबू ने 2डॉ अशांक गुप्ता और डॉ अरुण गुप्ता ने एक एक विकेट लिया।
जबाब में उतरी टीम जाइंट्स की शुरुआत डॉ अशांक गुप्ता (54 रन 37 बॉल 7 चौके 1 छक्के) के साथ और डॉ आशुतोष (23 बॉल में 23 रन) के साथ अच्छी रही और परन्तु डॉ मेघल गोयल 37 रन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना सके और टीम जाइंट्स निर्धरित 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। टीम मास्टर्स से डॉ दागुर, डॉ नीरज, डॉ अफनान, डॉ प्रिंस और डॉ उमर ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच डॉ गौरव, फाइटर ऑफ़ द मैच डॉ मेघल गोयल को मुख्य अतिथि डॉ वी पी सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान डॉ राजीव पचौरी, डॉ अंकित मिश्र, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ गौरव गंगवार, डॉ करनवीर सिंह, डॉ पुनीत उपाध्याय, डॉ संदीप पाराशर, डॉ ओंकार यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ राहुल सिंह, डॉ हेमंत बंसल आदि उपस्थित रहे।