Agra News : 416 Homosexual test HIV positive in Agra, More than 5000 taking ART#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में समलैंगिंक संबंध में रह रहे युवक और युवतियों के साथ ही सेक्स वर्कर को भी एड्स है। आज एड्स दिवस है। जानें कितने मरीज हैं। ( Agra News : 416 Homosexual test HIV positive in Agra, More than 5000 taking ART#Agra)
एससएन के एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) में अभी तक 12961 एड्स रोगी पंजीकृत हैं। इस साल अभी तक 716 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ है। एसएन के एआरटी सेंटर में एचआईवी संक्रमण का कारण पता लगाने के लिए काउंसिलिंग की जाती है उनसे कारण पूछा जाता है। इसमें सामने आया है कि 416 समलैगिंक संबंध बनाने से एचआईवी पॉजिटिव हुए हैं। सेक्स वर्कर भी एचआईवी पॉजिटिव हैं। 5 हजार से अधिक मरीज इलाज ले रहे हैं।
एआरटी लेकर रह रहे ठीक
एसएन के एआरटी सेंटर में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाता है। इन्हें एआरटी दी जाती है जिससे ठीक रह सकें। ये अच्छी जिंदगी जी रहे हैं और काम भी कर रहे हैं।
एसएन के एआरटी की काउंसिलिंग में सामने आया एचआईवी संक्रमण का कारण
समलैंगिक -410
असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से- 8912
कारण अज्ञात- 1453
सेक्स वर्कर – 12
खून चढ़ाने से -579
एचआइवी पाजिटिव मां से बच्चे – 795
असुरक्षित इंजेक्शन लगाने से – 392
ट्रक चालक -115
टीबी के मरीज- 66