Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Agra News: 43 youth received joining letters for jobs in Agra. Selection took place in Health, Electricity and AYUSH Department…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 43 युवाओं को मिले जॉब के ज्वाइनिंग लैटर. स्वास्थ्य, विद्युत और आयुष विभाग में हुआ चयन…ये हैं इन युवाओं के नाम
रविवार को मंडलायुक्त सभागार में मिशन रोजगार के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव चयनित अभ्यर्थियों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंचीय उद्बोधन का सजीव प्रसारण मंडलायुक्त सभागार में किया गया।
मंडलायुक्त सभागार में आगरा मंडल के कुल 43 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 6,विद्युत विभाग से 22 और आयुष विभाग के 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। स्वास्थ्य विभाग में प्रभा यादव आगरा, सुश्री स्निग्धा कुमार आगरा, सुश्री हिमांशी यादव मैनपुरी, सुश्री रश्मि राना आगरा, सुश्री शिवानी यादव एत्मादपुर, सुश्री दीक्षा आगरा, सुश्री कुसुम सिंह आगरा को नव चयनित दंत शल्यक का नियुक्ति पत्र दिया गया। विद्युत विभाग में चयनित जगदीश शर्मा, अनूप कुमार, योगेश कुमार, सोनू कुमार, सुमित शर्मा, विष्णु कुमार, अनिल कुमार, अविनाश, के एम मेहर, यशपाल, राजेश कुमार माहौर, सौरभ सिंह भास्कर, प्रशांत, ऋतिक भारद्वाज, सुधीर, अनिल कनौजिया, अंकुर भार्गव, अमित राठौर, प्रवीन सरस्वत, जयंत कुमार को नियुक्ति पत्र दिये गए। आयुष विभाग में आगरा से मोनिका शर्मा, सचिन कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार सिंघल, भावना गुप्ता, फिरोजाबाद से पूजा, माधवी सिंह, मोनिका शर्मा, मैनपुरी से दीपक यादव, प्रतिभा यादव, शालिनी, विपुल विक्रम, अनूप कुमार, कुमारी लीना देवी, अनिल मिश्रा, गायत्री देवी, ओम प्रकाश पँवार को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र दिए गए।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि आप सभी ऐसे प्रदेश सरकार का हिस्सा बने हैं जो सकारात्मक बदलाव की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश के अन्य राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश एक मॉडल प्रदेश है। ऐसे माहौल में आपको सेवा करने का मौका मिल रहा है। जिस विभाग में आप सेवा देंगे वहां चाहे अनचाहे आप बहुत से लोगों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने काम की प्रति ईमानदार रहें और सौम्य व्यवहार बनाए रखें। क्योंकि कई बार भले ही आप किसी का काम ना कर पाए लेकिन अपने अच्छे व्यवहार से सामने वाले की परेशानी काफी हद तक काम कर सकते हैं।
मंडलायुक्त ने कहा कि जो संतुष्टि और सेवा का मौका इस सरकारी नौकरी में मिलता है, वह अन्य किसी क्षेत्र में नहीं है। इसलिए इस सेवा को जन सेवा के रूप में करें और अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़े। इस क्षेत्र में आपको तमाम चुनौतियां मिलेगी लेकिन पूरी पारदर्शिता और कर्तव्य निष्ठा के साथ आपको अपना काम करना है। इसी तरह से यह प्रदेश हमेशा तरक्की करता रहेगा और आपको भी इसमें खुशी मिलेगी।