Agra News : 46 year old Businessman missing, Scooter found on Kailash bridge#Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) .आगरा के कारोबारी लापता, कैलाश पुल के पास मिला स्कूटर, यमुना में कूदने की आशंका पर तलाश के लिए बुलाए गोताखोर ( Agra News : 46 year old Businessman missing, Scooter found on Kailash bridge)
आगरा के सूर्य नगर कॉलोनी के रहने वाले 46 साल के आलोक टंडन का हींग की मंडी में सोल का काम है। परिवार में पत्नी मधु, एक बेटा और एक बेटी है। आलोक टंडन शुक्रवार को स्कूटर से दोपहर 2.30 बजे घर से निकले थे, रात तक घर नहीं आए।
शनिवार सुबह कैलाश पुल के पास मिला स्कूटर
रात तक आलोक टंडन के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की, पता न चलने पर थाना हरीपर्वत पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार सुबह कैलाश पुल के पास एक स्कूटर खड़ा मिला। स्कूटर लॉक था और पास में ही विजिटिंग कार्ड पड़े हुए थे, कार्ड पर आलोक टंडन का नाम लगा था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, यमुना में तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
पुलिस का कहना है कि आलोक टंडन को यमुना में कूदते हुए किसी ने नहीं देखा, यमुना में तलाश के साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।