आगरालीक्स…आगरा में 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी 9 अक्टूबर को. आगरा के अलावा जयपुर, दिल्ली, बनारस, कोटा, कानपुर, हाथरस आदि शहरों से आएंगे हस्तशिल्पी…
कल्याणकारी महिला समिति की 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन 9 अक्टूबर रविवार को आगरा क्लब ग्राउंड में होगा. प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से रात दस बजे तक चलगी. 1974 से अनवरत आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी का नगर व आसपास के लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं. इस प्रदर्शनी में आगरा के अलावा जयपुर, दिल्ली, बनारस, कोटा, कानपुर, हाथरस आदि शहरों से विभिन्न प्रकार के आकर्षक हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल्स के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के परिधानों के भी स्टॉल्स लगाए जाते हैं. इस वर्ष इस 47वीं प्रदर्शनी को विशेष आकर्षण ्रपदान किया जा रहा है.
शुक्रवार को आगरा क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्षा डॉ. पारूल अग्रवाल, सचिव डॉ. अपर्णा पोददार, कोषाध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन महिला व बाल कल्याणार्थ किया जाता है. इससे महिलाओं में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता उत्पन्न करने व उनकी कला को समाज के सामने लाने के लिए निस्वार्थ भाव से किया जाता है. प्रदर्शनी से अर्जित आय को संस्था निर्बल व बेसहारा वर्ग की सहायता के लिए खर्च करती है. मेले में तीन बाल प्रतियोगिताओं नत्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग व बंदनवार का भी आयोजन किया जा रहा है.

मेला संयोजिका नीलिमा पाटनी ने बताया कि प्रदर्शनी के पण्डाल को अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए भव्य रूप प्रदान किया जाएगा. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग आजादी की थीम पर किया जाएगा. स्टॉल बुकिंग के लिए संगम सिंघल 9412261104ण् अनीता शर्मा 9897935736 तथा आशा अग्रवाल 9412590794 से संपर्क किया जा सकता है. पूर्व अध्यक्षा व एडवाइसर डॉ. शैलबाला अग्रवाल व सविता पालीवाल ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए भविष्य की सुखद योजनाओं पर प्रकाश डाला. प्रेस वार्ता में डॉ. शशि गोयल, बीना खंडेलवाल, भावना ग्रवाल, साधना गर्ग, नीति ग्रवाल, गायत्री गोयल, निशी गर्ग, अनीता दयाल, मधु झा उपस्थित रहीं.