Agra News : 50 year old Sub Inspector falls from Police barrack Balcony, died#Agra
आगरालीक्स..(Agra News ) दर्दनाक, आगरा में टॉयलेट के लिए जाते समय पुलिस बैरक की बालकनी से नीचे गिरे दरोगा, मौत।
मूल रूप से झांसी के रहने वाले 50 साल के दरोगा कुलदीप कुमार तिवारी पुलिस लाइन में तैनात थे। उनकी पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी लगी थी। उन्होंने शुक्रवार को परीक्षा कराई, शाम की पाली की परीक्षा पांच बजे खत्म हुई। इसके बाद वे एत्माउददौला थाने स्थित पुलिस बैरक में ही रात को रुक गए, शनिवार को भी पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी थी इसलिए घर नहीं गए।
टॉयलेट के लिए जाते समय बैरक में पैर फिसलने से गिरे
पुलिस बैरक में रुक दरोगा रात में टॉयलेट जाने के लिए उठे, बैरक की बालकनी में पैर फिसलने से गिर, साथी पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, इलाज के दौरान मौत हो गई।