Agra News : Man held at Agra Cantt Station, 1kg 730 gram Ganja found inside cricket bat#Agra
आगरालीक्स…. ( Agra News ) आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर क्रिकेट बैट के अंदर कुछ ऐसा मिला कि जीआरपी के भी होश उड़ गए, क्रिकैट बैट के साथ युवक अरेस्ट। ( Agra News : Man held at Agra Cantt Station, 1kg 730 gram Ganja found inside cricket bat)
आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी, कोसी के रहने वाले बिजेंद्र की चेकिंग करते समय उसके क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ था, इससे टीम को शक हुआ। उन्होंने युवक को रोक लिया, क्रिकेट बैट लेकर चेक किया तो होश उड़ गए।
बैट को खोखला कर अंदर भरा हुआ था गांजा
जीआरपी की टीम ने क्रिकेट बैट को चेक किया, बैट का वजन अधिक था, इससे उन्होंने जिस जगह बैट में कट लगा था उसे देखा तो अंदर कुछ सामान रखा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद बैट को चेक किया गया तो अंदर गांजा भरा हुआ था। इसके बाद उसके जूते उतरवा कर चेक किए तो मौजे के अंदर भी गांजा भरा हुआ था।
1 किलो 730 ग्राम गांजा जब्त
जीआरपी ने क्रिकेट बैट और मौजे से एक किलो 730 ग्राम गांजा जब्त किया है। जीआरपी उसके साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।