आगरालीक्स… आगरा में अंतिम दिन करीब 50 हजार रिटर्न जमा हुए, देर रात तक टैक्स प्रोफेशनल के कार्यालय खुले रहे। ( Agra News : 6.50 Lakh ITR file in Agra Region)
गैर आडिट श्रेणी और व्यक्तिगत आयकर दाताओ के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, देर रात तक टैक्स प्रोफेशनल रिटर्न फाइल करते रहे। वेतनभोगी, स्वयं का बिजनेस, साझीदारी फर्म में हिस्सेदारी, एचयूएफ, एलएलपी में शामिल करदाताओं के रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रात 12 बजे थी।
6.50 लाख रिटर्न हुए फाइल
मीडिया रिपोर्ट में सीए और कर अधिवक्ताओं के आकलन के अनुसार बताया है कि आगरा में 31 जुलाई तक 6.50 लाख करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया है। आयकर के आगरा कार्यालय में 14 जिले आते हैं। इन 14 जिलों के नौ लाख आयकर दाता हैं।