Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Cloud burst in Himachal, 40 Missing#Himachal
हिमाचललीक्स… हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही, कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त। 40 लोग लापता। मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षक संस्थान बंद।
हिमाचल प्रदेश के मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात को बादल फटने से तबाही मच गई, मकान ढहने के साथ ही सड़क टूट गई। आवागमन बंद हो गया।
कई लोग लापता, तीन घर बहने की सूचना
बादल फटने से तीन घर बह गए, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं। रेक्स्यू अभियान चल रहा है।