आगरालीक्स…आगरा में नहीं थम रही कोरोना केसों के मिलने की संख्या. आज फिर मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव. लगातार बढ़ रहे मरीज. जानिए अपडेट
आगरा में नये कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, लगातार नये कोरोना मरीज मिल रहे हैं और संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2085 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 6 नये #Covid19 केस पाये गये हैं. पिछले 24 घन्टे में 3 लोग स्वस्थ्य हुये हैं. आगरा में फिलहाल 43 कोरोना मरीज सक्रिय हैं.