Agra News : 65 year old businessman killed in bedroom, Police investigate#Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा के थोक चांदी कारोबारी की बेडरूम में घुसकर हत्या के सीसीटीवी खंगाले में पुलिस जुटी है। कई एंगल पर जांच की जा रही है, पटना से लेकर आगरा कनेक्शन को जोड़कर देखा जा रहा है। ( Agra News : 65 year old businessman killed in bedroom, Police investigate)
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के परिणयकुंज के रहने वाले 65 साल के अवधेश अग्रवाल पटना के बकारगंज में काफी समय से चांदी का थोक का काम कर रहे थे। उनकी बिहार के पटना के बकारगंज के खेतान मार्केट में मिठाई की दुकान है इसी के साथ चांदी का थोक का काम कर रहे थे। जिस जगह उनकी दुकान है वहां चांदी का थोक का काम होता है। वे बकारगंज में
फ्लैट में रह रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात 27 अक्टूबर करीब 11.15 बजे वे मार्केट स्थित अपने आफिस को बंद कर फ्लैट के लिए निकले थे, बकारगंज स्थित फ्लैट में पहुंचने के बाद वे अपने बेड रूम तक पहुंचे के पीछे से हमलावर आ गए और एक के बाद एक तीन गोली मारी। उन्हें स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गए लेकिन मौत हो गई।
आगरा में रहता है परिवार, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
चांदी के थोक कारोबारी काफी समय से पटना में काम कर रहे थे, उनका परिवार आगरा में ही हरीपर्वत क्षेत्र में रहता है। हत्या के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अभी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद से पटना में चांदी कारोबारियों में आक्रोश है।
दो दिन पूर्व आया था कोर्ट का फैसला
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के अनुसार बताया है कि अवधेश अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में एक मामला चल रहा था, इस मामले में दो दिन पूर्व ही फैसला आया था और उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया था। इसके बाद यह घटना हुई। पुलिस कारोबार में पैसों के लेनदेन से लेकर कई अलग एंगल पर जांच कर रही है, पटना से लेकर आगरा तक हत्याकांड की जांच की जा रही है।