Agra News: 7 new corona positives were found in Agra on Monday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना अलर्ट. आज सात मिले कोरोना पॉजिटिव. होम आइसोलेशन में भेजा. संपर्क में आने वालों के लिए गए सैंपल. जानिए कहां-कहां से मिले संक्रमित
आगरा में सोमवार को एक साथ कोरोना के सात मामले सामने आए हैं. एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और लगातार ऐसे लोगों की निगरानी रखी जा रही है और इनके संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. आगरा में आज जो सात कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमे ंदो टूरिस्ट भी हैं. कोरोना की दहशत एक बार फिर से धीरे-धीरे बढ़ रही है. आगरा में कोरोना के अब तक 17 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से दो ठीक हो गए हैं.

सीएमओ डॉ. अरुण कुमार के अनुसार सोमवार को सात नये मरीजों में कोरोना मिला है. इनमें पांच आगरा के रहने वाले हैं जबकि एक मथुरा और एक मरीज फिरोजाबाद का है. सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इनके संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए गए हैं. आगरा में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 15 हैं. विजय नगर कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मिले दंपत्ति ठीक हो चुके हैं और इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.