Agra News: 70th session on neurosurgery started in Agra, more than 1000 neurosurgeons came to Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ न्यूरोसर्जरी का महाकुंभ. मस्तिष्क रोगों के इलाज की नई विधाओं और रिसर्च पर किया जा रहा मंथन…
ताजनगरी में न्यूरोसर्जरी का महाकुंभ शुरू हो गया है। दुनिया भर से आए 1000 से अधिक न्यूरोसर्जन्स मस्ष्कि रोगों के उपचार की आधुनिक और नई तकनीक पर चर्चा कर रहे हैं। पांच दिनों तक ज्ञान का आदान-प्रदान होगा और 435 शोधपत्र पढ़े जाएंगे। शाम 6 बजे न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के 70वें अधिवेशन का विधिवत उदघाटन यूपी स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन के अध्यक्ष और बनारस हिंदू विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर डॉ आरसी मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार अग्रवाल, डॉ अक्यो मोरिता, डॉ वीपी सिंह, डॉ वाईआर यादव, डॉ के श्रीधर साथ थे।
फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में आयोजित न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया के 70वें अधिवेशन (एनएसआईकाॅन-2023) में पहले दिन न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया (एनएसआई) के अध्यक्ष डाॅ. वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम डाॅ. वीपी सिंह, डाॅ. के श्रीधर, डाॅ. अरविंद अग्रवाल, डाॅ. सुमित सिन्हा और डाॅ. देबाशीष चैधरी ने कार्यशाला का उद्घाटन और न्यूरोसर्जरी से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन किया। इसके बाद सिलसिलेवार रूप से हाॅल ए, बी और सी में ग्लियोमास, वस्कुलर, एंडोस्कोपी, स्पाइन, हैडेक, स्कल बेस सर्जरी, न्येरासाइंस में आधुनिक विकास आदि विषयों पर 37 से अधिक तकनीकी सत्र और कार्यशालाएं हुईं। यह सम्मेलन निश्चित ही न्यूरोसर्जरी में तकनीकी विकास और भविष्य की संभावनाओं को लेकर रास्ते खोलेगा।

देश के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और आयोजन अध्यक्ष डाॅ. आरसी मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन में देश-विदेश और सार्क देशों के प्रख्यात न्यूरोसर्जन्स और न्यूरोफिजीशियन भागीदारी कर रहे हैं। जापान न्यूरोसर्जिकल सोसाइटी हमारी अतिथि सोसायटी है, अतिथि सोसाइटी में डाॅ. एक्यो मोरितो के नेतृत्व वाले छह वरिष्ठ जापानी विशेषज्ञों के दल के साथ ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान एक पुल और अवसर की तरह है। आयोजन सचिव और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ आलोक गुप्ता ने बताया कि अमेरिकन एसोसिएशन आॅफ न्यूरोलाॅजिकल सर्जन्स के सचिव डाॅ. अनिल नंदा (भारतीय मूल) आरजे गिंडे व्याख्यान के लिए चुने गए हैं। डाॅ. बी रामा मूर्ति ओरेशन के लिए ब्रेन ट्यूमर के विश्वविख्यात फ्रांसीसी न्यूरोसर्जन डाॅ. ह्यूजिस ड्युफाओ का चयन हुआ है। न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ अमेरिका के अध्यक्ष डाॅ. इलाड इजरेल लिवि का ब्रेन हैमरेज पर अध्यक्षीय व्याख्यान प्रस्तावित है।