Agra News: 7771 candidates left the exam today in Agra…#agranews
आगरालीक्स…पुलिस भर्ती परीक्षा में उलझा रहे सवाल. पेपर देने आए अभ्यर्थी बोले—कठिन था पेपर. जानिए आगरा में आज कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा और कितनों ने छोड़ी
आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई. आगरा के 27 केंद्रों पर चली परीक्षा के तीसरे दिन सात हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में तीसरे दिन दोनो पालियों में कुल 23520 अभ्यर्थियों की जगह 15749 ने ही परीक्षा दी. 7771 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. पहली पाली में 11760 के सापेक्ष 7826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 3934 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7923 परीक्षा मे शामिल हुए, जबकि 3837 अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे. कोई साल्वर या फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया.
अभ्यर्थी बोले—कठिन था पेपर
पुलिस परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर काफी मुश्किलभरा रहा. जितना सोचा था उससे भी कहीं ज्यादा कठिन रहा.