आगरालीक्स…आगरा में फर्जी तरीके से किया जाता था लोन. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, ब्रोकर और शोरूम मालिक मिलकर ऐसे लगा रहे थे लोगों को चूना…
आगरा में फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, ब्रोकर और शोरूम मालिक भी शामिल है. ये लोग करीब 300 से अधिक लोगों को लोन के नाम पर अपना शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने इनको जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जगदशीपुरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 4 में बजाज फाइनेंस की कंपनी है. कंपनी में कई महीने से पीड़ितों द्वारा अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायतें लगातार आ रही थीं. कंपनी के रिस्क मैनेजर करन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी जांच साइबर सेल द्वारा की गई तो पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ब्रोकर जरूरतमंद गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को लोन दिलाने का लालच देते थे. इसके जरिए वे इनका फोटो, आधार व पैन कार्ड की कॉपी ले लेते थे. इसके बाद कंपनी के कर्मचारी नावेद, आसिफ, आशिम, गजेंद्र शोरूम मालिकों से मिलकर फर्जी तरीके से लोन कराते थे. इसमें सामान शोरूम पर ही रहता था जबकि फर्जी इनवायस बनाकर कस्टमर के पते पर डिलीवर करना दिखाया जाता है.