Agra News : 8 year old 4th standard student died in road accident in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में दर्दनाक सड़क हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा की मौत।
आगरा के ओम रेजीडेंसी, इटोरा थाना मलपुरा निवासी वीरेंद्र कुमार की आठ वर्षीय बेटी छवि कक्षा चार की छात्रा थी। वीरेंद्र रेलवे में कर्मचारी हैं। छवि और 10 साल का बेटा देवराज घर से तीन किलोमीटर दूर एंजलि पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। छवि और देवराज दोनों अलग अलग साईकिल से स्कूल के लिए जाते हैं। छवि सोमवार सुबह अपने घर से स्कूल के लिए साईकिल से निकली, इटोरा चौराहा, ग्वालियर रोड पर तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने साईकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया।
छात्रा की मौके पर ही मौत
दर्दनाक हादसे में छवि की मौके पर ही मौत हो गई। स्थनीय लोगों की भीड़ लग गई, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।
मचा कोहराम
वीरेंद्र कुमार मूल रूप से बाह के रहने वाले हैं लेकिन अभी वे इटोरा में रह रहे थे। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।