आगरालीक्स…12 खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में 800 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल का यलो हाउस ओवरऑल चैंपियन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दक्ष प्रधान, कनिष्का सिंह और आकाश हाउस सम्मानित
12 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाते 800 से अधिक खिलाड़ी। कहीं जीत की जोर—आजमाइश तो कहीं खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते साथी छात्र। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल का खेल मैदान शुक्रवार को जोश और जज्बे से भरा दिखाई दिया। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के खेल परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं मुख्य अतिथि ले. कर्नल हिमांशु पांडेय ने किया। कहा कि यह विद्यालय छात्रों के भविष्य निर्माण के साथ शारीरिक कौशल और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना का संचार करता है। 12 खेल प्रतिस्पर्धाएं हुईं जिनमें यलो हाउस ओवरआॅल चैंपियन बना। वहीं हाउस कैप्टन दक्ष प्रधान, बेस्ट एनसीसी डिल के लिए कनिष्का सिंह और मार्च पास्ट के विजेता आकास हाउस को सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों का पदक व प्रशस्ति पत्र संस्थान अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं मुख्य अतिथि ले. कर्नल हिमांशु पांडेय ने प्रदान किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए छात्र काफी समय से तैयारी कर रहे थे। डीएन एकेडमिक एचएल गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मधुलिका पांडेय, डॉ. सुधा रानी ने भी छात्रों को संबोधित किया। प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स टीचर डॉ. मुकेश राय व अभिषेक चारग के दिशा निर्देशन में हुईं। इस अवसर पर डॉ. प्रवल प्रताप सिंह, प्रियंका सेठ, अंकित, दिव्या खंडेलवाल, मुक्ति वरूण आदि उपस्थित थे।