UP UG NEET Agra : 35 student take admission at SNMC, Agra Nodal Center #Agra
आगरालीक्स …SNMC, Agra News :आगरा के एसएन मेडिकल कालेज नोडल केंद्र पर पहले दिन एमबीबीएस में 35 छात्रों ने लिया प्रवेश। 5 सितंबर तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया। ( UP UG NEET Agra : 35 student take admission at SNMC, Agra Nodal Center)
एसएन में एमबीबीएस की 200 सीटे हैं, इसमें से 30 सीटों पर आल इंडिया कोटे से प्रवेश लिया गया है। वहीं, 170 सीटों पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग से सीटें आवंटित की गई हैं। रात में सीटाें का आवंटन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. केएस दिनकर ने बताया कि सीट आवंटन के बाद राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 36 हजार रुपये और निजी मेडिकल कालेज के लिए 11 से 16 50 लाख रुपये का ड्राफ्ट और शैक्षिक दस्तावेज जमा करने के साथ ही 35 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पांच कालेजों की एमबीबीएस की 800 सीटों में से 120 सीटों पर आल इंडिया कोटे से प्रवेश लिया गया है। 680 सीटों पर यूपी नीट यूजी से प्रवेश लिया जा रहा है। रविवार को भी प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100