आगरालीक्स…. आगरा में नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे में बड़ा खुलासा, 43 जगह पर मिले 94 खतरनाक गड्ढे। जानें किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड्ढे, नगर आयुक्त ने 24 घंटे में गड्ढों भरने के लिए विभागों को दिए नोटिस। #94potholeinagra# #nagarnigamsurvey# #agraupdate#

आगरा में तोता का ताल में खोदे गए गड्ढे में गिरने से छह साल के जीशान की मौत हो गई थी, इस मामले में ठेकेदार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था। नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने नगर निगम की निर्माण ईकाई की टीम गठित कर शहर में सर्वे कराया। नगर निगम की टीम ने 94 गड्ढे चिन्हित किए हैं जो घाटक हैं, ये गड्ढे 43 जगह पर मिले हैं।
सबसे ज्यादा छत्ता वार्ड में गड्ढे
नगर निगम की टीम ने 94 गड्ढे चिन्हित किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गड्ढे छत्ता वार्ड में मिले हैं, छत्ता वार्ड में 57 गड्ढे हैं। दूसरे नंबर पर ताजगंज वार्ड में 19 और तीसरे नंबर पर हरीपर्वत वार्ड में 11 आौर सबसे कम लोहामंडी वार्ड में 07 गड्ढे हैं।
सबसे ज्यादा वबाग के गड्ढे
टीम ने सर्वे में गड्ढे किस विभाग के हैं यह भी जुटाया है। सर्वे में सामने आया है कि सबसे ज्यादा 31 गड्ढे वीए टेक वबाग के हैं। जलकल विभाग के 28, नगर निगम के 16, जलनिगम 07, जिलओ फाइबर 05, बीएसएनएल 05, ग्रीन गैस और टेलीसोनिक नेटवर्क के 02 गड्ढे हैं।
शनिवार को दोबारा टीम करेगी सर्वे
हादसे के बाद नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने सख्ती की है, उनका मीडिया से कहना है कि सभी विभागों को नोटिस दिए गए हैं कि वे शुक्रवार शाम तक गड्ढे भर दें, शनिवार को दोबारा सर्वे कराया जाएगा, गड्ढे नहीं भरे गए तो जुर्माना लगाया जाएगा और संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।