Agra News: Patient undergoes successful plastic surgery in SN Neurosurgery
Agra News: A 22-year-old man died after getting trapped in a Scorpio that fell into a canal….#agranews
आगरालीक्स…22 साल के कारोबारी युवक की स्कॉर्पियो में तड़प—तड़प कर मौत. एक्सीडेंट के बाद नहर में गिरी थी स्कॉर्पियो…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 22 साल के युवा कारोबारी की तड़प—तड़प कर मौत हुई है. वह अपने एक दोस्त व चालक के साथ स्कॉपियों से नहर पटरी होते हुए धीमरी गांव जा रहा था. सामने से आए ट्रैक्टर की टक्कर से स्कॉर्पियो नहर में गिर गई. चालक व युवक तो बाहर निकल आए लेकिन युवा कारोबारी उसमें फंसा रह गया, बाद में कार के अंदर ही उसकी तड़प—तड़प कर मौत हो गई.
एका के गांव जेडा में 22 वर्षीय मयंक उर्फ विशाल रहता था. विशाल शराब ठेका कारोबारी है. बुधवार शाम को वह अपने दोस्त नगला किन्नर निवासी लालू एवं स्कॉर्पियो चालक नगला धनी निवासी बीनू यादव के साथ नहर पटरी होते हुए धीमरी गांव जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उकनी टक्कर हो गई. इससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में चली गई. चालक बीनू और दोस्त लालू ने किसी तरह से स्कॉपियो से कूद कर जान बचा ली लेकिन विशाल स्कॉपियो समेत डूब गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला. कार बाहर आई तो देखा विशाल की मौत हो चुकी थी और उसकी लाश कार के अंदर ही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.