आगरालीक्स…आगरा में ईवी डीलर्स को आरटीओ से मिली चेतावनी. ईवी वाहन स्वामियों के बैंक एकाउंट में सब्सिडी पहुंचने पर हो रही देरी…
संभागीय परिवहन कार्यालय आगरा के सभागार कक्ष में ईवी डीलर्स के साथ बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार वार्ष्णेय ने कहा की डीलर पॉइंट पर अपलोडिंग के समय भिन्न-भिन्न प्रकार की त्रुटियां की जा रही हैं। इसकी वजह से EV के वाहन स्वामियों के बैंक अकाउंट में सब्सिडी पहुंचने में देरी हो रही हैl कहां-कहां गलतियां हो रही है। इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो, यदि पाई जाती है तो ट्रेड सर्टिफिकेट को निलंबित कर दिया जाएगा।
बैठक में खेमखा ऑटोमोबाइल्स, श्री शक्ति एजेंसी, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कैंसिल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड, अशोक ऑटो सेल्स लिमिटेड ,मगन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, NRLकार प्राइवेट लिमिटेड, टीडीसी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, शंकर लाल & संस, तारा मां मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, हरिमम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि के साथ-साथ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन) एनसी शर्मा ,संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) उमेश कटियार ,सत्येंद्र कुमार, संजीत सिंह, प्रशांत कुमार (वरिष्ठ सहायक) आनंद कुमार गुप्ता DBA, अमित कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ सहायक) आदि मौजूद है।