आगरालीक्स…आगरा में हुआ आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का समापन. महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में हुआ सम्मान समारोह…
हिन्दुत्व की पहचान और भारतीय कला संस्कृति की बेजोड़ मिसाल होगा अग्रोहा मंदिर। आक्रमणकारियों (मौहम्मद गौरी, मौहम्मद गजनी, सिकन्दर) द्वारा खण्ड-खण्ड किए गए अग्रोहा मंदिर को फिर से बसाने की तैयारी है, जो 2024 तक पूरी हो जाएगी। यह जानकारी आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित आद्य महालक्ष्मी जन आर्शीवाद रथयात्रा समापन एवं सम्मान समारोह में दी।
बताया कि देश भर में 18 रथ भिन्न प्रांतों में अग्रोहा से अखंड ज्योत लेकर जनजागरण कर रहे हैं। 4 सितम्बर को आगरा पहुंचा रथ कल प्रातः मैनपुरी के लिए रवाना हो जाएगा। 11 लाख किमी. की यात्रा पूर्ण कर सभी रथ 2 दिसम्बर को अग्रोहा पहुंचेंगे। अग्रोहा में बन रहे माता लक्ष्मी के मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राम मंदिर की भव्य होगा अग्रोहा मंदिर, जिसे श्रीयंत्र पर बिना लोहा, सरिया के सीमेंट, पत्थर ग्रेनाइड से तैयार किया जा रहा है। कछुए की पीठ पर 18 फुट गहरी नीव तांबे के पाइप पर होगा माता लक्ष्मी का सिंहासज। आठों दिथाओं में अष्टलक्ष्मी विराजमान होंगी। मुख्य वक्ता विनय अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन से प्रेरणा लेकर हमें अग्रवाल समाज को संगठित करने से साथ राजनीतिक रूप से परिपक्व बनाने की जरूरत है। सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने युवा पीढ़ी को अग्रोहा जैसे धर्म केन्द्रों से जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन व माधवी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक महेश गोयल व संचालन ब्रज प्रदेश चेयरमैन विनोद अग्रवाल व उमेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुमन गोयल, संजय सिंघल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, अश्वनि अग्रवाल, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रथयात्रा में सहयोग करने वालों का हुआ स्वागत
आगरा। रथयात्रा के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सहयोग करने वालों में विशेष रूप से रथयात्रा संयोजक संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रीकेश अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, भगवान दास बंसल, संजय सिंघल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, सुनील विकल, विनोद गोयल, कौशल सिंघल, सीताराम अग्रवाल, विनीत गोयल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अग्रसेन जी के गणराज्य आगरा का नाम अग्रनगर करने की मांग
आगरा महाराजा अग्रसेन के 18 गणराज्यों में से एक था। यमुना और सरस्वती नदी के बीच का क्षेत्र कभी अग्रोहा (धर्म का केन्द्र) कहलाता था। मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि गोपाल शरण गर्ग ने सरकार से आगरा का नाम अग्रोहा रखने की मांग की।