आगरालीक्स…आगरा के शाहदरा गल्ला मंडी के पास एक्सीडेंट. दो लोगों की मौत
आगरा के शाहदरा गल्ला मंडी के पास एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हुई है तो चार लोग घायल हुए हैं. हादसा लोडर टैंपो पलटने के कारण हुआ जिसके नीचे दबकर दो लोग मर गए. लोडर टैम्पो में सवार सभी लोग गमी में जा रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है पूरा मामला
बमरौली कटरा सबरतपुर से आज कुछ लोग लोडिंग टैम्पो में सवार होकर गांव मुर्नेडा गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. शाहदरा गल्ला मंडी के पास अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में लोडिंग टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया और इसके नीचे लोग दब गए. अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर आटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में शंकर पुत्र रामकिशन और ओमवती पत्नी पीतम सिंह की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल होने की सूचना है.