आगरालीक्स…आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, चप्पे—चप्पे पर नजर. दिल्ली में भी आज 40 स्कूलों को मिली धमकी. ताजमहल के लिए भी आया था धमकीभरा मेल…
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मेल के जरिए दी गई है. धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हों गईं और चप्पे—चप्पे पर चेकिंग की जा रही है. धमकी भरा ये मेल सीआईएसएफ को मिला है. बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की है. सूचना पर सेना की इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. चेकिंग जारी है.
दिल्ली में 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
आज ही दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भी मेल के जरिए दी गई है. आनन—फानन में कई स्कूलों में चेकिंग की गई और बच्चों को घर भेज दिया गया. कुछ ही दिन पहले ताजमहल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यहां भी चेकिंग की गई लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.