आगरालीक्स…आगरा में रामबाग फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट. तेज गति से आ रहे वाहन ने एक्टिवा को मारी टक्कर. एक की मौत
आगरा में शुक्रवार दोपहर को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र अंतर्गत रामबाग फ्लाईओवर पर एक एक्सीडेंट हो गया. एक्टिवा सवार दो युवती और एक पुरुष को तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक्टिवा सवार पुरुष की मौत हो गई जबकि दोनों युवतियां घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक्सीडेंट दोपहर करीब 12 बजे का है. एक एक्टिवा पर दो युवती और एक व्यक्ति वाटरवक्र्स की तरफ आ रहे थे कि तभी रामबाग फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे एक्टिवा अनियंत्रित होकर गिर गई, और वाहन की चपेट में आ गई. हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों युवतियां घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया. मृतक बल्केश्वर के रहने वाला था. हादसे के बाद जाम लग गया लेकिन पुलिस ने थोड़ी ही देर में सुचारू कर दिया. हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान जमीन निवासी बल्केश्वर के रूप में हुई है जबकि घायल दोनों युवतियां मृतक की बेटियां साजिया और आसिया है.