Agra News : two workers of Jai Ambe Snack Factory died in Agra #Agra
आगरालीक्स ..Agra Latest News : आगरा में स्नैक्स फैक्ट्री में हादसा, ट्रॉली के नीचे दबने से दो कीम मौत। फैक्ट्री मालिक फरार।
आगरा के यमुना पार स्थित जय अंबे स्नैक्स फैक्ट्री में प्रकाश नगर, एत्माउददौला के रहने वाले 16 साल के हिमांशु और उनका चचेरा भाई सचिन काम करते थे। फैक्ट्री में मसाले बनाए जाते थे। फैक्ट्री के मालिक हनुमान नगर के रहने वाले दिलीप, मोहन और नितेश की एक फैक्ट्री चीना का रोजा और दूसरी नंदलाल पुर में है। ( Agra News : two workers of Jai Ambe Snack Factory died in Agra)
माल ढोने वाली ट्रॉली के नीचे दबने से मौत
सचिन के पिता बंटी का कहना है कि मंगलवार शाम को उनके पास एक पिरिचित ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री में हादसा हो गया है। माल ढोने वाली ट्रॉली के नीचे सचिन और हिमांशु दब गए हैं उन्हें एसएन में भर्ती कराया है। परिजन एसएन पहुंचे, कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई।
फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गए मालिक
परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस नंदलाल पुर स्थित फैक्ट्री पहुंची वहां ताला लगा हुआ था, चीनी का रोजा स्थित मेन ब्रांच में गई यहां भी कोई नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।