Agra News: Action against two officers on complaint of continuous mining in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लगातार खनन होने की शिकायत पर दो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन…
आगरा में अवैध खनन/ अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों की जाँच भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय स्तर से गठित जॉच टीम द्वारा करायी गयी। जांच टीम की रिपोर्ट में विभिन्न स्तर उदासीनता व लापरवाही किये जाने की स्थिति दृष्टिगोचर होने पर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश माला श्रीवास्तव द्वारा राघवेन्द्र सक्सेना,भूवैज्ञानिक/ क्षेत्रीय प्रभारी गाजियाबाद (तत्कालीन भू वैज्ञानिक / क्षेत्रीय प्रभारी आगरा) व ज्येष्ठ खान अधिकारी, राकेश कुमार सिंह सोनभद्र (तत्कालीन ज्येष्ठ खान अधिकारी/क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी आगरा) के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए खनन विभाग के संयुक्त निदेशक अमित कौशिक ने बताया कि जनपद आगरा के सैंया टोल प्लाजा तथा तहसील खेरागढ़ में थाना बसई जगनेर स्थित ग्राम तांतपुर में घसकटा रोड के आस पास स्थापित/संचालित सैण्ड स्टोन गैंगसा प्लान्टों के निरीक्षण में राजस्थान सीमा से मौरम/पत्थर एवं गिट्टी के ओवर लोडेड ट्रक/ट्रैक्टर से अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण तथा सीमा में प्रवेश करने वाले खनिज वाहनों की निरन्तर चैकिंग नहीं किये जाने, शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वैच्छाचारिता के दृष्टिगत निदेशक , भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश माला श्रीवास्तव द्वारा तत्समय जनपद आगरा में कार्यरत राघवेन्द्र सक्सेना, भूवैज्ञानिक / तत्कालीन क्षेत्रीय प्रभारी, आगरा तथा राकेश बहादुर सिंह, तत्कालीन क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी/ ज्येष्ठ खान अधिकारी, आगरा के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गयी है।