Agra News : Action taken against illegal Auto & E-Rickshaw on MG Road Agra # Agra
आगरालीक्स …आगरा में एमजी रोड पर अवैध ऑटो, ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित, चलेगा अभियान, आटो और ई रिक्शा के फोटो लिए जाएंगे। ( Auto & E-Rickshaw in Agra )
आगरा में एमजी रोड पर आटो और ई रिक्शा को लेकर सख्ती की जाएगी। बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि
एमजी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध ऑटो, ई-रिक्शा को पूर्ण प्रतिवन्धित किया जाये, अवैध ऑटो ई-रिक्शा के फोटो खींच कर सुरक्षित रखे जाये। इससे सुरक्षित रखे गये फोटो को साक्ष्य के रूप में सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराई जाये।
ऑटो/ई-रिक्शा का परमिट जिस मार्ग के लिये पंजीयन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है. का संचालन उसी निर्धारित मार्ग पर किया जाये। मुख्य मार्ग पर यात्री उपलब्धता अधिक है, वहां यात्री शैल्टर का निर्माण एवं सुन्दरीकरण कराया जाये एवं इस प्रकार निर्मित किये जाये के यातायात व्यवस्था सुगम हो और आम जन की पहुँच में हो ताकि ई-बसों को अधिक संख्या में यात्री यात्रा हेतु प्रयोग करें।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाये कि एक साथ केवल 02 बसें ही पूर्व की भाँति नियत स्थान पर खडी की जाये बाकी बसों को अलग पार्किंग में रखा जाये ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त, आगरा मण्डल आगरा, अभय सिंह,मुख्य संचालन अधिकारी / एसडीएम, आगरा,कृष्ण प्रताप सिंह, प्रबन्धक संचालन . एएमसीटीएसएल, आगरा, गोविल कुमार राठौर, प्रबंधक संचालन, एएमसीटीएसएल, मथुरा आदि मौजूद रहे।