Agra News: Actor Ashutosh Rana arrived for the shooting of a comedy film. Crowds of people gathered to watch…#firozabadnews
आगरालीक्स…कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा. देखने के लिए लग गई लोगों की भीड़. ये एक्टर भी आएंगे
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में बालीवुड अभिनेता आशुतोष राणा फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वह एक हास्य फिल्म की शूटिंग के लिए आज शिकोहाबाद के मेला वाला बाग पहुंचे. इसे लिए प्रशासन से भी अनुमति ली गई है. आज रात 8 बजे जैसे ही लोगों ने अपने सामने आशुतोष राणा को शूटिंग करते हुए देखा वैसे ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई. आशुतोष राणा ने भी हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन किया. शूटिंग रात तक चलनी है.
तीन दिन तक चलेगी शूटिंग, ये कलाकार आएंगे
फिल्म की शूटिंग यहां तीन दिन तक चलेगी. हैपेलिसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही यह फिल्म शिकोहाबाद के मेला महोत्सव में फिल्माई जाएगी. आशुतोष राणा के साथ ही अभिनेता सत्येंद्र यादव हीरा भैया, मास्टर ज्योतिरादित्य सिंह, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर और हर्ष मायर भी हैं.