Agra News: ADA bulldozer again demolished illegal construction in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर अवैध कब्जे पर चला एडीए का बुलडोजर. 45 मीटर चौड़ी महायोजना मार्ग की जमीन पर था अवैध कब्जा..देखें वीडियो
आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक कई अवैध कॉलोनियों, जमीनों, फ्लैट्स और होटलों पर एडीए द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है. गुरुवार को भी एडीए का बुलडोजर फतेहाबाद रोड पर गरजा. एडीए ने तोरा पुलिस चौकी के पास पेट्रोल पंप के बराबर में किए गए अवैध कब्जे को हटाया. यहां 45 मीटर चौड़े महायोजना मार्ग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. एडीए के बुलडोजर ने एकबारगी में ही सब ध्वस्त कर दिया.
आगरा में एडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को सील किया जा रहा है। एक महीने से कार्रवाई तेज हो गई है। एडीए की टीम ने नक्शा पास कराए बिना बन रही राधेश्याम कॉलोनी फेज टू, शमसाबाद रोड के 16 फ्लैट सील कर दिए। इससे पहले भी कई कॉलोनी और निर्माण कार्य सील किए जा चुके हैं।
इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां
सिकंदरा, रुनकता, शास्त्रीपुरम, पथौली, कालिंदी विहार, कुबेरपुर, शमसाबाद, फतेहाबाद रोड
नक्शे में ये जरूर देखें
फ्लैट और प्लाट खरीदने से पहले एडीए का नक्शा देख लें, इसमें एडीए की मुहर और तिथि दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही नक्शे में फ्लैट और प्लाट की संख्या भी दर्ज होना अनिवार्य है। इसके बाद ही फ्लैट और प्लाट खरीदें।