Agra News : ADA demolish under construction colony between Inner ring road & Fatehabad road in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में 2000 वर्ग मीटर जमीन पर बनाई जा रही कॉलोनी को एडीए की टीम ने बुलडोजर चला दिया,
नोटिस देने के बाद भी कॉलोनाइजर ने काम नहीं रोका था, इसके बाद टीम ने कार्रवाई की।
आगरा के बाहरी हिस्से में अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है। इनर रिंग रोड से फतेहाबाद रोड के बीच कई कॉलोनी बन रही हैं। यहां केएल डिग्री कॉलेज तोरा के पास सुरेश चंद्र द्वारा 2000 वर्ग मीटर पर कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। इसके लिए एडीए ने नक्शा स्वीक्रत नहीं कराया गया। एडीए द्वारा नोटिस दिया गया।
निर्माण किया ध्वस्त
एडीए द्वारा नोटिस देने के बाद भी कॉलोनाइजर ने काम नहीं रोका। बुधवार को एडीए की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। सहायक अभियंता अनुराग चौधरी ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी काम न रोकने पर कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल के साथ ही कॉलोनी में किए गए निर्माण कार्य ध्वस्त कर दिए गए।