आगरालीक्स…आगरा की इस कॉलोनी में बन रही सड़क को देखने पहुंची एडीए वीसी. क्वालिटी देखने अपने सामने सड़क को खुदवाई. शहीद स्मारक और सुभाष पार्क को लेकर दिए ये निर्देश
आगरा के वायु विहार में बन रही सड़क की क्वालिटी देखने के लिए आज एडीए वीसी खुद पहुंच गईं. उन्होंने यहां अपने सामने सड़क को खुदवाकर उसके कार्य की गुणवत्ता देखी. प्राधिकरण द्वारा कॉलोनी में नये सिरे से रोड बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई 3.5 किमी है. वीसी को यह सड़क मानकों के अनुरूप मिली. उन्होंने निर्देश दिए कि तय समय पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाए.
इसके बाद एडीए वीसी ने शहीद स्मारक और सुभाष पार्क में जाकर भी निरीक्षण किया. शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा. फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथ वे, फीचर बॉल आदि के कार्यों को देखा और निर्देश दिए कि समस्त लाइट व फाउंटेन आदि को संचालित किया जाए तथा 20 दिसंबर तक यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं सुभाष पार्क में चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मियाबाकी वृक्षारोपण आदि कार्यों का निरीक्षण किया. यहां उन्हें पाथ वे के पत्थर का कार्य चलता हुआ मिला. धीमी गति को देखते हुए एडीए वीसी नाराज हुईं.