आगरालीक्स ….आगरा कॉलेज के बीएससी के छात्र ने गर्ल फ्रेंड से विवाद के बाद की सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : Agra College Bsc Student found dead)
पुलिस के अनुसार, सदर के रहने वाले अजीत सोलंकी का 20 साल का बेटा नितिन सोलंकी आगरा कॉलेज से बीएससी कर रहा है। उसकी दयालबाग की रहने वाली युवती से छह महीने पहले दोस्ती हुई थी, युवती के कहने पर ही उसने आगरा कॉलेज में प्रवेश लिया था। युवती की नितिन से पहले किसी अन्य युवक से दोस्ती थी लेकिन ब्रेकअप हो गया था और उसने नितिन से दोस्ती कर ली थी।
पुराने मित्र से बात करने पर विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती ने दोबारा से जिस युवक से ब्रेकअप हुआ था उससे बात करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर नितिन और युवती के बीच विवाद भी हुआ था। गुरुवार रात को नितिन ने युवती से फोन पर बात की, इसके बाद कमरे में फंदे पर लटकर जान दे दी। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है, पुलिस जांच में जुटी है।