Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Agra News: Agra divisional commissioner reprimanded officials for low revenue collection…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मंडलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर लगाई अधिकारियों को फटकार. जिम्मेदारी तय करने के लिए डीएम को दिए आदेश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त लघु सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वादों की माह फरबरी की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने सर्व प्रथम वाणिज्य कर की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि जनपद आगरा में 66.51, प्रतिशत तथा जनपद की प्रदेश में रैंक 08, फिरोजाबाद में 65.85, रैंक 67, मथुरा में 78.78, प्रतिशत, जनपद रैंक 17, मैनपुरी 72.60 प्रतिशत, जनपद रैंक 23 है। बैठक में बताया गया कि नए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु जनपद आगरा को दिए 6300 के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 2500, फिरोजाबाद में 1370 के सापेक्ष 610 , मथुरा में 1600 में 840 , मैनपुरी में 650 के लक्ष्य में 387 नए पंजीकरण किए गए हैं।
मंडलायुक्त महोदया ने पंजीयन जागरूकता अभियान चलाने तथा इस हेतु कैंप लगाने तथा लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि हासिल करने तथा चिह्नित कर अधिकाधिक व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण कराने तथा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर जिम्मेदारी तय करने के जीएसटी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा में 60.77, प्रतिशत के साथ रैंक 69, फिरोजाबाद 68.43, रैंक 47, मथुरा में 95.25 प्रतिशत, रैंक 02, मैनपुरी 53.86 प्रतिशत के साथ रैंक 73 रही, मंडलायुक्त द्वारा गत वर्ष के सापेक्ष जनपद मैनपुरी की प्रगति तथा जनपद आगरा में उचित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
बैठक में आवकारी विभाग की समीक्षा में पाया की वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा में उपलब्धि 70.89 प्रतिशत, रैंक 69, फिरोजाबाद 70.50, रैंक 68, मथुरा 74.16, रैंक 24, मैनपुरी 72.71 प्रतिशत के साथ रैंक 33 रही, मंडलायुक्त महोदया द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा संभाग की प्रदेश में रैंक 02 है। जनपद आगरा का उपलब्धि प्रतिशत 71.34, रैंक 33, फिरोजाबाद की उपलब्धि 70.06 प्रतिशत, रैंक 23, मथुरा का उपलब्धि प्रतिशत 81.25, रैंक 05, मैनपुरी में 78.99 प्रतिशत, रैंक 13 है।
मंडलायुक्त ने प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया।। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा में ओटीएस तथा आरसी मिलान कराये जाने के निर्देश दिए तथा जनपद मैनपुरी व फिरोजाबाद प्रदर्शन निम्न होने पर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के निर्देश दिए।
बैठक में आरसी वसूली की समीक्षा की गई, मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों में अपेक्षित प्रगति न होने पर सभी अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को कड़ी फटकार लगाई तथा सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने वास्तविक मांग तथा वास्तविक लक्ष्य के सापेक्ष अमीनवार लक्ष्य देने, जनपदवार प्रति अमीन की औसत वसूली की मॉनिटरिंग करने तथा सभी को वास्तविक मांग के सापेक्ष ही वसूली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए तथा काम न करने वाले अमीनों को हटाए जाने को निर्देशित किया। बैठक में राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने चारों जनपदों (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी) के लंबित वाद, कुल वाद और निस्तारित वादों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने जनपदों में लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 पैमाइस, में दायर वादों की समीक्षा में पाया कि धारा 24 के अन्तर्गत जनसुनवाई में अत्यधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि 05 वर्ष के ऊपर के वादों सहित प्राप्त आवेदनों का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में राजस्व संहिता की धारा 34 के अंतर्गत नामांतरण के वाद निस्तारण न करने, धारा 33, वरासत उत्तराधिकार के मामले तथा धारा 67,80,101, धारा 116 कुर्रा बंटवारा के वादों की समीक्षा की तथा समयबद्ध निस्तारण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, मंडलायुक्त महोदया ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी वादों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण कराया जाए। लंबित वादों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाएं, अन्यथा जिलाधिकारी अपने स्तर से लापरवाहों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं।