आगरालीक्स….आगरा को मिला देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का पुरस्कार. पहले और दूसरे नंबर पर रहे ये शहर. राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
आगरा को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता में देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का अवार्ड मिला है. इस लिस्ट में इंदौर ने एक बार फिर से बाजी मारी है और वह सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर है. इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को सम्मानित किया.
पहले नंबर पर इंदौर तो दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है. तीसरा स्थान आगरा को मिला है. वहीं मध्य प्रदेश को नंबन वन राज्य का पुरस्कार दिया गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में 61 पुरस्कार दिए गए जिसमें इंदौर को चार श्रेणियों में सात पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.