Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee” concluded under the chairmanship of the District Magistrate…#agranews
आगरालीक्स…620 वाहनों के चालान होने के बाद भी रामबाग पर रहता है जाम. डीएम ने पूछा कारण तो मिला ये जवाब. अब्बुलाला दरगाह प्वाइंट पर बसें खड़े होने पर डीएम ने दिए ये आदेश
जिलाधिकारी भानू चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के उपरांत विभिन्न उद्योग बन्धुओं की विभिन्न शिकायतों के निस्तारण में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई आगरा में रेलवे लाइन की पुलिया तक निर्मित नाले का निकास सम्बन्धित किसान द्वारा अपने खेत में बन्द करने से होने वाली समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि भूमिगत् जल पाइप लाइन का निर्माण व चोक नाले की जल निकासी सकिंग मशीन द्वारा किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों से समन्वय कर उनके खेत में तीन फीट गहरा पाइप लाइन डालने की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें, जिससे किसान की खेती पर कोई असर न हो।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सड़क निर्माण से पूर्व फायर हाइडन्ट प्वाइंट की व्यवस्था सम्बन्धित प्रकरण रखा गया, जिसमें बताया गया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त कार्य के लिये आगणन तैयार किये जाने हेतु उच्च जलाशय एवं नलकूप की भूमि के चिन्हांकन का कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पूरे यूपी में फायर हाइडन्ट प्वाइंट की व्यवस्था कहीं नहीं है, इसलिए इस पर टाइम वेस्ट करना उचित नहीं है।
बैठक में अब्बूलाला दरगाह के पास तथा रामबाग चौराहा पर जाम की अत्यंत समस्या तथा ट्रैफिक सिग्नल खराब रहने की समस्या को उठाया गया, जिसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब्बूलाला दरगाह पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर परिवहन निगम की बसें सवारियों को बैठाने व उतारने हेतु चिन्हित स्थानों के अलावा अब्बूलाला दरगाह चौराहा के इर्द-गिर्द बस को खडी न करने तथा उल्लंघन करने वाली बसों के विरूद्ध वैधानिका कार्यवाही की जा रही है तथा रामबाग चौराह पर यातायात का संचालन यातायात कर्मियों द्वारा किया जाता है एवं रामबाग चौराहा पर यातायात नियमों के उल्लंघन में यातायात पुलिस द्वारा कुल 620 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई है। अब्बूलाला दरगाह के पास रोडवेज बसों के ठहराव को रोकने के लिये परिवहन विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने मारूति स्टेट चौराहे से बोदला रोड तक सड़क निर्माण/मरम्मत से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि लो0नि0वि0, जल निगम, टोरंट पावल लि0 तथा बीएसएनएल के अधिकायों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 को निदेर्शित किया कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सड़क की जांच कर 03 तारीख तक आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में हाथरस रोड पर रामबाग से टेड़ी बगिया तक इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग पर बताया गया कि एनएचएआई द्वारा स्टीमेट बनाकर मुख्यालय को प्रेषित कर दिया गया था, किन्तु अनुमोदित नही हो पाया है। जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर में प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण/मरम्मत, साफ-सफाई व औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी एवं औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में अतिक्रमण सम्बन्धित प्रकरण पर बताया गया कि सड़कों, नालियों के अनुरक्षण एवं साफ-सफाई हेतु एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है, जो एक से दो सप्ताह में सेंसन हो जायेगा तथा अतिक्रमण प्रकरण पर बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी में प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर 06 खोखे व 19 ठेल-ढकेलों को हटवाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित को स्थाई समाधान कर अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्योग मेले में भाग लेने के उपरान्त कार्यालय, निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान आगरा में प्रस्तुत दावे का निस्तारण न होने के सम्बन्ध में बताया गया कि सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों द्वारा जमा किये गये दावों की जांच प्रक्रिया के उपरान्त एमएसएमई विकास कार्यालय के सम्बन्धित नोडल अधिकारी द्वारा दावों को लेखा अनुभाग के माध्यम से वेतन एवं लेखाधिकारी को भेजा गया है, शीघ्र ही निस्तारण कर दिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने 10 दिन के अन्दर भुगतान करने हेतु कड़ाई से निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न स्थलों के साथ ही औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में ग्रीन गैस कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी ने दिसम्बर तक संचालित कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर में आगरा-कानपुर राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के बिन्दु भी उठाये गये, जिन्हे सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निस्तारण कर आगामी बैठक में आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डीएफओ आदर्श कुमार, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, आगरा कार्पोरेट एसोसिएशन बलवीरशरण गोयल, अध्यक्ष बोदला बिचपुरी रोड इण्डस्ट्री एसोसिएशन एवं संजय वर्मा, मोहित अग्रवाल एवं हरीओम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।